सतना, देशबन्धु। राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर मैहर रानी बाटड के निर्देशन में जिले भर में जल संरचनाओं का निर्माण, संरक्षण व संवर्धन, जीर्णोद्धार, जल संरचनाओं को सहेजने एवं संवारने, साफ-सफाई कर उन्हें आकर्षक और उपयोगी बनाने एवं रंग-रोगन कर उन्हें निखारने का कार्य भी किया जा रहा है।
लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा पटवारी
इससे इन प्राचीन जल संरचनाओं को पुर्नजीवन मिला है। इसी क्रम में जनपद पंचायत मैहर की ग्राम पंचायत अमिलिया कला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना के तहत सार्वजनिक कूप के पास डग वेल रीचार्ज पिट का निर्माण कार्य किया गया। साथ ही कूप का रंग रोगन करने से अब ग्राम के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है।
इस रिचाजज़् पिट के निर्माण से ग्राम अमिलिया कला के सार्वजनिक कूप के जलस्तर में वृद्धि होगी। रिचार्ज पिट में बारिश के पानी को इक_ा किया जाता है। यह पानी धीरे-धीरे जमीन के अंदर चला जाता है। यह प्रक्रिया भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने में मदद करती है, जिससे कुएं, बोरवेल और हैंडपंप जैसे जल स्त्रोत सूखते नहीं हैं और उनमें पानी की उपलब्धता बनी रहती है। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हदय से धन्यवाद दिया है।