सना, देशबन्धु। मैहर में हाईवे से सटे ढाबों पर अवैध तरीके से स्टॉक किया गया डीजल और शराब की खेप पुलिस ने फिर पकड़ी है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन, सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमदरा निरीक्षक रेनू मिश्रा की टीम ने यह कार्रवाही की है। इस बार पुलिस ने 6,860 लीटर डीजल, पेट्रोल बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम घुनवारा स्थित गौरीशंकर भोजनालय के संचालक रविसन केसरी अपने ढाबे में अवैध शराब एवं डीजल, पेट्रोल बेचने के लिए रखे हुए है। दबिश देकर ढाबा की तलाशी लेने पर 57 पाव देशी शराब, 27 पाव रॉयल एवं 24 बोतल बियर की मिलीं। साथ ही ढाबा से 39 ड्रमों में 6,860 लीटर डीजल, पेट्रोल की जब्ती की गई।
सतना, मैहर और रीवा में विद्युत तार चोरी करने वाले गैंग का खुलासा
जिसकी कीमत 6,54,940 आंकी गई है। पुलिस ने ढाबा मालिक रविसन केशरी पिता राजेन्द्र केशरी (42) निवासी घुनवारा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट, 287 बीएनएस व 3/7 ईसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी अमदरा पुलिस ने 27 जून को ग्राम पकरिया स्थित भानी ढाबा से 16 पाव देशी शराब एवं 60 लीटर पेट्रोल, डीजल बरामद करते हुए ढाबा मालिक संदीप शिवहरे एवं संचालक कपिल गुप्ता के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की थी।
लगातार हो रही कार्रवाही में निरीक्षक रेनू मिश्रा, एसआई संतोष उलाड़ी, एएसआई सुशील अहिरवार, प्रधान आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक प्रमोद पांडेय, सुखीलाल अहिरवार, दिनेश अंशोलिया की अहम भूमिका रही।