बीजिंग, 17 मार्च (आईएएनएस)। चीन सीमावर्ती और सीमापार आर्थिक सहयोग क्षेत्रों का उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाने के लिए 15 कदम उठाएगा।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने हाल में विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग समेत 16 विभागों के साथ सीमावर्ती और सीमापार आर्थिक सहयोग क्षेत्र का उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाने के बारे में सूचना जारी की।
इसमें कहा गया है कि सीमावर्ती और सीमापार आर्थिक सहयोग क्षेत्र पड़ोसी देशों और क्षेत्रों के साथ सहयोग बढ़ाने का महत्वपूर्ण मंच ही नहीं, चीन के सीमावर्ती क्षेत्रों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए मजबूत समर्थन भी है। इन आर्थिक सहयोग क्षेत्रों को सीमा व्यापार, प्रसंस्करण और विनिर्माण, उत्पादन सेवा, रसद और खरीददारी समेत उच्च स्तरीय खुला मंच बनाना चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम