सतना, देशबन्धु। दो साल पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा अमदरा थाना पुलिस ने कर लिया है। यह बात सामने आई कि पत्नी ने ही पति की हरकतों से तंग आकर पहले कुल्हाड़ी से उसकी हत्या की, फिर शव को घर के बाहर रख दिया। ताकि यह लगे कि कोई उसकी हत्या कर गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी अमदरा निरीक्षक रेनू मिश्रा ने अपनी टीम की मदद से इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।
भाई ने लिखाई थी रिपोर्ट
थाना अमदरा में 4 अक्टूबर 2023 को रामजी चौधरी निवासी ग्राम नयागांव सुहौला ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके चचेरे भाई राममिलन चौधरी की कोई व्यक्ति हत्या कर दिया है। इस मामले में पूर्व में ही मृतक की पत्नी फूलाबाई से पूछताछ की गई थी, तब उसने यही बताया था कि वह अपने बच्चों के साथ घर में थी और उसे नहीं पता कि किसने क्या किया।
अपनी हरकत पर पछतावा
पुलिस ने मृतक की पत्नी फूलाबाई चौधरी से फिर पूछताछ की तो उसने अपनी हरकत पर पछतावा करते हुए बताया कि उसने ही अपने पति राममिलन चौधरी की हत्या की है। उसने बताया कि उसे मारने के लिए पति ने लाल मिर्च पाउडर रखा था। जिससे वह डर गई थी और फिर पति के सो जाने के बाद कुल्हाड़ी से पति के शरीर में दो बार मारा और शरीर को घसीटकर घर के बाहर रख दिया।
इनकी रही अहम भूमिका
इस कार्रवाही में निरीक्षक रेनू मिश्रा, एएसआई सुशील अहिरवार, शिवनंदन साकेत, रणजीत सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी, अनिल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक सचिन बागरी, सुखीलाल अहिरवार, इन्दु सिंह, साधना सिंह की अहम भूमिका रही।