सतना, देशबन्धु। नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के इरादे से उसका अपहरण करने के दो आरोपियों को जैतवारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 30 जून को महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 जून को दोपहर 12.30 बजे वह अपनी मंझली बहन को बस स्टैण्ड जैतवारा से बस में बैठाकर साइकिल खड़ी कर समोसा लेने लगी। उसी दौरान खम्हरिया निवासी सचिन उर्फ अन्ना विश्वकर्मा एवं जतिन सिंह उर्फ शुभम उसे बहला- फुसलाकर अपने साथ मोटर साईकिल में बैठाकर पगार मोड़ के पास जंगल में ले गए।
दुलकर सलमान ने विक्रम प्रभु को ‘लव मैरिज’ के लिए दी बधाई, बोले – ‘सीजन की बेस्ट मनोरंजक फिल्म’
जहां दोनों ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। इस मामले में पुलिस ने धारा 137(2), 74 बीएनएस, 7/8 पॉक्सो एक्ट एवं 3(2)(वीए), 3(1)(ध) एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी मामले में आरोपी शुभम सिंह उर्फ जतिन सिंह पिता वंश बहादुर सिंह (21), थाना जैतवारा, सचिन उर्फ अन्ना उर्फ प्रभुदयाल विश्वकर्मा पिता बृजेश विश्वकर्मा (19) दोनों निवासी खम्हरिया, थाना जैतवारा को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाही में थाना प्रभारी रामपुर बघेलान निरीक्षक संदीप चतुर्वेदी, थाना प्रभारी जैतवारा उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, एसआई अजय सिंह, एएसआई मनकामना प्रसाद, प्रेमशंकर द्विवेदी प्रधान आरक्षक शत्रुघ्न प्रसाद, आशीष तिवारी, आरक्षक उपेन्द्र, प्रदीप ग्वाले, प्रशांत यादव, अमित की अहम भूमिका रही।