रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के ग्राम बिलाड़ी मिडिल स्कूल से एक शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. स्कूल के प्रधान अध्यापक भूपेंद्र कुमार साहू को बाथरूम में मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
क्या है मामला?
हाल ही में स्कूल के शौचालय (बाथरूम) में एक चालू हालत में मोबाइल फोन मिलने के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. मोबाइल की पोजीशन और एक्टिव कैमरा को देखकर शक हुआ कि जानबूझकर वीडियो रिकॉर्डिंग के उद्देश्य से उसे वहां रखा गया था.
महिला स्टाफ ने की शिकायत
स्कूल की महिला स्टाफ ने जब इस बात को देखा, तो तुरंत स्कूल प्रबंधन को इसकी सूचना दी. मोबाइल को कब्जे में लेकर महिला कर्मचारियों ने अपने परिवार को भी इस बारे में बताया. इसके बाद महिला स्टाफ और उनके परिजनों ने तिल्दा थाना में पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.
विभाग ने लिया सख्त एक्शन
मामले की गंभीरता को देखते हुए संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) ने आरोपी प्रधान अध्यापक भूपेंद्र कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. विभागीय आदेश में कहा गया है कि इस तरह की अमर्यादित और आपराधिक हरकत को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
शिक्षा संस्थानों की गरिमा पर चोट
इस घटना ने न केवल स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है. बच्चों और महिला स्टाफ की निजता से खिलवाड़ करने वाला यह मामला बेहद निंदनीय है.