पटना. बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात से दहल उठी है. शुक्रवार रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र में जाने-माने व्यवसायी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज घटना 4 जुलाई की रात करीब 11 बजे पनास होटल के पास उनके अपार्टमेंट के बाहर हुई.
जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका जैसे ही अपनी कार से उतरे, पहले से घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है. मौके से एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद हुआ है.
पटना एसपी दीक्षा ने बताया कि, “रात 11 बजे के करीब गोलीबारी की सूचना मिली. व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या की गई है. घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.”
बता दें कि गोपाल खेमका पटना के प्रतिष्ठित व्यवसायियों में से एक थे. इससे पहले साल 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी वैशाली जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बेटे की हत्या के बाद अब पिता की हत्या ने एक बार फिर पूरे व्यापारी वर्ग को दहशत में डाल दिया है.
घटना के बाद राजधानी पटना में आक्रोश और भय का माहौल है. व्यापारी वर्ग ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और सरकार से कानून-व्यवस्था को सख्त करने की अपील की है.
पुलिस इस हत्याकांड को लेकर कई पहलुओं पर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल अपराधियों का सुराग नहीं लग सका है.