इंस्टाग्राम पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन फर्जी एस्ट्रोलॉजर श्रीगंगानगर में पकड़े गए हैं। सदर पुलिस ने 3 जुलाई को आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
एसपी गौरव यादव ने बताया कि जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल निहाल बिश्नोई ने रामगढ़ शेखावाटी से फर्जी एस्ट्रोलॉजर वासुदेव शास्त्री उर्फ मनीष कुमार, प्रमोद भार्गव उर्फ बिट्टू (पुत्र रावतमल भार्गव, निवासी राजगढ़, चूरू, हाल रामगढ़ शेखावाटी, जिला सीकर) और ठगी के तरीके बताने वाले अंकित उर्फ रुद्र शर्मा (पुत्र नरेश कुमार उर्फ नरेंद्र आचार्य भार्गव, निवासी रामगढ़ शेखावाटी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी चाचा-भतीजे हैं। आरोपी इंस्टाग्राम पर तंत्र-मंत्र, पूजा-पाठ से मनोकामनाएं पूर्ण करने और समस्याओं के समाधान का झांसा देकर ठगी करते थे। पुलिस ने आरोपियों को 4 जुलाई को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया, उनसे पूछताछ की जा रही है.
लगातार ठिकाने बदलते रहे आरोपी
एएसपी रघुवीर शर्मा ने बताया कि आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं और बार-बार ठिकाने व मोबाइल नंबर बदलते रहे। पुलिस ने तकनीकी डेटा का विश्लेषण कर यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए आरोपियों का पीछा किया और उन्हें गिरफ्तार किया। आईपीएस बी. आदित्य ने बताया कि इस गिरोह का सरगना नरेंद्र आचार्य है, जो फिलहाल फरार है। गिरफ्तार युवकों में एक उसका बेटा और दो चचेरे भाई हैं। सभी आरोपी मूल रूप से चूरू जिले के राजगढ़ के रहने वाले हैं। ये सीकर, फतेहपुर, रामगढ़, शेखावाटी और जयपुर में ठिकाने बनाकर ठगी का धंधा कर रहे थे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताद कर रही है, साथ ही गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।