जबलपुर. गोहलपुर थानांतर्गत त्रिमूर्ति नगर में जहां एक एमबीए छात्र पर एक कोचिंग संस्थान के सामने चाकू से जबकि रांझी थानांतर्गत मड़ई मस्जिद के पास रहने वाले पेशे से पेंटर युवक पर कुल्हाड़ी से हत्या का प्रयास किया गया। दोनों घायलों की स्थिति जहां गंभीर बताई जा रही हैं वहीं दोनों थानों की पुलिस ने पृथक-पृथक हत्या के प्रयास के प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी हैं।
6 माह पुराने विवाद पर मारपीट
गोहलपुर थाना पुलिस के अनुसार त्रिमूर्ति नगर गली नंबर 3 निवासी 22 वर्षीय सूर्याश सिंह ठाकुर श्रीराम कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा हैं।
गत दिवस रात करीब साढ़े 8 बजे वह अपने दोस्त हर्ष सोनी, अभिजीत नामदेव एवं वैदिक सिंह ठाकुर के साथ रेयान स्कूल के पीछे चौबे सर की कोचिंग के सामने शांतिनगर में खड़ा था। इसी दौरान करीब 6 माह पहले उसके दोस्त वैदिक सिंह तथा पियूष सोनी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।
इसी बात को लेकर सूजल रजक अपने साथी आदि रजक, पियूष सोनी के साथ रेयान स्कूल के पास आकर सूर्यांश एवं उसके साथियों के साथ गाली गलौज करने लगा। सूर्यांश ने तथा उसके साथ दोस्तों ने गालियां देने से मना किया तो तीनों आरोपी हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे।
इसी दौरान आरोपी सूजल रजक ने हत्या करने की नियत से सूर्यांश पर चाकू से हमलाकर सीने एवं पेट में गंभीर चोटें पहुंचा दी। अपना बचाव करने पर सूर्यांश के बाएं पैर की जांघ मे भी चाकू से चोट आ गई। रिपोर्ट पर धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बीच बचाव करने आए माता पिता को भी नहीं छोड़ा
इसी तरह रांझी थानांतर्गत मड़ई मस्जिद के पास रहने वाले पेशे से पेंटर 22 वर्षीय अभिषेक गोंटिया के साथ बीती रात सवा 11 बजे पड़ोस में रहने वाले आरोपी संजू कोल ने न सिर्फ कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया बल्कि बीच-बचाव करने आए अभिषेक माता-पिता के साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार इस मामले में अभिषेक ने बीती रात साढ़े 12 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई।
अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला आरोपी संजू कोल अकारण उसके साथ आए दिन गाली गलौज कर झगड़ा करता रहता हैं। गत दिवस रात सवा 11 बजे अभिषेक खाना खाकर घर के बाहर टहल ही रहा था कि आरोपी संजू कोल उसे देखकर गाली गलौज करने लगा।
अभिषेक ने उसे गालियां देने से मना किया तो आरोपी संजू कोल अपने घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमलाकर अभिषेक के माथे एवं दोनों हाथ की कोहनी में चोटें पहुंचा दीं।
गाजा में इजरायली हमला, 43 फिलिस्तीनियों की मौत
अभिषेक के पिता सुरेश गोटिया एवं मां राखी कोल बीच बचाव करने आये तो आरोपी संजू कोल ने उनके साथ भी मारपीट कर अभिषेक के पिता सुरेश गोंटिया के बाएं हाथ और माँ राखी कोल के सिर में चोट पहुंचा दी। रिपोर्ट पर धारा 296, 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।