जबलपुर. मदन महल थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी को 5 किलो 266 ग्राम गांजे सहित धरदबोचा। जब्त गांजे की कीमत करीब 1 लाख 5 हजार रुपए बताई जा रही हैं।
टीआई मदन महल संगीता सिंह ने बताया कि बीती रात क्राइम ब्रांच को मुखबिर से मिली सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं मदन महल थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मदन महल स्टेशन रोड रेल कोच रेस्टोरेंट के पास दबिश दी गई। मौके पर मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पिट्ठू बैग टांगे हुये आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी प्रेमसागर पुलिस चौकी के पीछे, सिंधी कैंप बाबा टोला, हनुमानताल निवासी 21 वर्षीय कपिल शर्मा की तलाशी में उसके पिट्ठू बैग के अंदर खाकी रंग के 5 पैकेट व एक एण्ड्रायड मोबाइल रखा मिला, पैकटों को खोलकर देखने पर सभी में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।
जिसकी तौल करने पर 5 किलो 266 ग्राम गांजा पाया गया जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 5 हजार रूपये बताई गई। आरोपी कपिल शर्मा के कब्जे से गांजा एवं रेडमी कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल जब्त करते हुए, आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
आरोपी ने गांजा कहां से एवं किससे प्राप्त किया इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी की धरपकड़ में उप निरीक्षक सतीश अनुरागी, आरक्षक बालाराम, मोहित कुशवाहा तथा अपराध थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, सत्यसेन, मन्नू सिंह, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक विनय सिंह, त्रिलोक पारधी, राजेश मिश्रा, राजेश मात्रे एवं डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह तथा सायबर सेल के उप निरीक्षक कपूर सिंह, प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
पुष्कर, राजस्थान से चायना चाकू का व्यापार करने वाले एक आरोपी को माढ़ोताल थाना पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी के कब्जे से 10 चायना चाकू जब्त किए गए।
माढ़ोताल टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि 2 जुलाई को पुलिस ने आरोपी हर्ष उर्फ डेविड पटेल एवं शेख हसन को 25 बटनदार चायना चाकू के साथ रंगे हाथ पकड़ा था।
दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे चायना चाकू पुष्कर राजस्थान से खरीदते थे जिस पर पुष्कर राजस्थान में दबिश देते हुये आरोपी राजा लोहार को 10 चायना चाकू सहित पुलिस ने धरददबोचा।
श्री दोहरे ने बताया कि थाना माढोताल पुलिस द्वारा 2 जुलाई को आरोपी हर्ष उर्फ डेविड पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उजरोड चौकी नुनसर थाना पाटन एवं शेख हसन उम्र 18 वर्ष निवासी आजाद नगर मोहरिया गली नंबर 1 थाना हनुमानताल को 25 नग बटनदार धारदार चाकू के साथ पकड़ा था।
दोनों आरोपियों से चाकू के संबंध मे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि पुष्कर राजस्थान की एक दुकान से हर्ष द्वारा 25 चाकू एवं शेख हसन द्वारा 10 चाकू खरीदे गए थे।
हर्ष उर्फ डेविड द्वारा 10 चाकू आकाश डुमार निवासी पडरिया नुनसर को बेचे गए। आरोपी आकाश डुमार भी थाना बेलबाग में चाकू सहित पकड़ा गया था।
आरोपियो के विरूद्ध धारा 25,25(7) (प) आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर आरोपी हर्ष उर्फ डेविड पटेल एवं शेख हसन को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये हर्ष उर्फ डेविड पटेल को पुलिस रिमाण्ड मे लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उक्त चाकू उसने पुष्कर अजमेर राजस्थान से खरीदे थे।
जिस पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के आदेशानुसार एक टीम गठित कर तत्काल पुष्कर अजमेर राजस्थान रवाना की गई।
आरोपियों के बताये अनुसार पुष्कर में दबिश देते हुए संदेही राजा लोहार पिता स्व फूलचंद लोहार उम्र 42 वर्ष निवासी पुष्कर चुंगी नाका आईडीएसएमटी कालोनी थाना पुष्कर जिला अजमेर राजस्थान को अभिरक्षा में लेकर सूचना से अवगत कराते हुये सघन पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी राजा लोहार ने स्वीकारा कि चाकू उसने बेचे थे। आरोपी की दुकान से 10 नग बटनदार धारदार चाकू जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जबलपुर लाया गया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
आरोपी की धरपकड़ में टीआई माढोताल नीलेश दोहरे, सहायक उप निरीक्षक बेनीराम उइके, आर. सचिन मेहरा, ब्रजभूषण निकेश कुमार, पुष्पराज जाट, विवेक तिवारी, की सराहनीय भूमिका रही