छतरपुर (मध्यप्रदेश). देशभर में आस्था का केंद्र माने जाने वाले बागेश्वर धाम में मंगलवार तड़के एक बार फिर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक धर्मशाला की दीवार अचानक ढह गई, जिसमें उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली 40 वर्षीय अनीता देवी की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए.
हादसे की जानकारी:
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, सभी श्रद्धालु धर्मशाला में सो रहे थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और कई लोग उसके मलबे में दब गए. हादसे के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची. सभी घायलों को तुरंत छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
मृतक की पहचान:
नाम: अनीता देवी
उम्र: 40 वर्ष
निवासी: अदलाहट गांव, मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश)
पति का नाम: राजू
हादसे का कारण:
छतरपुर के सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश की वजह से एक ढाबे की दीवार ढह गई. दीवार गिरने से कई श्रद्धालु मलबे में दब गए. एक महिला की मौत और अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई है. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
पहले भी हो चुका है हादसा:
यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिरने की घटना हुई थी, जिसमें श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) की मौत हो गई थी और 8 श्रद्धालु घायल हो गए थे. उस समय टेंट में लगा लोहे का एंगल सीधे उनके सिर पर गिरा था.
क्या कहता है प्रशासन?
प्रशासन का कहना है कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए धार्मिक स्थलों की संरचनात्मक सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.
श्रद्धांजलि – बागेश्वर धाम में आस्था के साथ पहुंचे श्रद्धालुओं पर इस तरह की आपदाएं चिंता का विषय हैं. अनीता देवी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.