वडोदरा (गुजरात). मंगलवार सुबह गुजरात के वडोदरा जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल अचानक टूट गया, जिससे पुल पर मौजूद कई वाहन नदी में जा गिरे. इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. प्रशासन के अनुसार, हादसे के वक्त पुल पर करीब 5 वाहन मौजूद थे, जो अचानक धंसकर नदी में समा गए.
यातायात ठप, 40 किलोमीटर का करना होगा चक्कर
गंभीरा पुल के टूटने से वडोदरा और आणंद के बीच सीधा संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है. दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से यातायात डायवर्ट कर दिया है, लेकिन अब यात्रियों को मंजिल तक पहुंचने के लिए करीब 40 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा.
जांच शुरू, प्रशासन अलर्ट
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. प्राथमिक जांच में पुल के संरचनात्मक दोष या ज्यादा भार पड़ने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी.
इस हादसे ने एक बार फिर राज्य में बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने जल्द से जल्द स्थायी वैकल्पिक व्यवस्था और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.