इंदौर. शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण चिंता बढ़ा रहा है. पिछले तीन दिनों में कोरोना से तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है. सभी मृतक पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. स्वास्थ्य विभाग ने इन मौतों की पुष्टि की है और बताया कि मृतकों में से दो महिलाएं पहले से अस्पताल में भर्ती थीं.
कौन-कौन हैं प्रभावित?
सोमवार को लसुड़िया क्षेत्र की एक कैंसर पीड़ित महिला की मौत हुई थी. जांच में वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी.
मंगलवार को एक अन्य महिला की इलाज के दौरान मौत हुई. वह पहले से अस्पताल में भर्ती थी और बाद में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
इससे पहले एक और महिला मरीज की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है.
अब तक इंदौर में कोरोना से कुल चार मौतें दर्ज की जा चुकी हैं.
संक्रमितों की स्थिति:
इंदौर में अब तक कुल 187 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.
इनमें से केवल 12 एक्टिव केस हैं और सभी घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
सोमवार को एक नया मरीज मिला था, जिसे सर्दी-जुकाम की शिकायत थी. जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, लेकिन उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है.
जांच की स्थिति:
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फिलहाल सरकारी डिस्पेंसरी में कोरोना की जांच व्यवस्था नहीं है.
शहर में कोरोना की जांचें निजी लैबों के माध्यम से कराई जा रही हैं.
डाक्टरों की चेतावनी:
डाक्टरों का कहना है कि फिलहाल कोरोना के जो नए मरीज मिल रहे हैं, उनमें गंभीर लक्षण नहीं पाए जा रहे हैं. हालांकि जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है या जो पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, उनके लिए संक्रमण घातक साबित हो सकता है.