सतना, देशबन्धु। बारिश का मौसम अपनी पूरी रंगत में है। परसमनिया पठार की हरी भरी वादियां, राजा बाबा झरने का शोर इन दिनों पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है। यहां आने वाले काफी संख्या में पर्यटक राजा बाबा झरने के तेज बहाव में जाकर न सिर्फ सेल्फी ले रहे हैं बल्कि रील भी बना रहे हैं।
इस उफनाये नदी में रील व सेल्फी लेने में रियल में हादसा न हो सुरक्षा के लिहाज से बुधवार को वन विभाग द्वारा जाली लगाई गई है। ज्ञात हो कि तेज बारिश से जिले के पहाड़ी अंचल के सुरम्य घने जंगल के बीच स्थित प्राकृतिक झरनों की खूबसूरती बढ़ गई है। उचेहरा वन परिक्षेत्र के परसमनिया पहाड़ के राजा बाबा झरना उफान पर है और बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचकर प्रकृति का आनंद लेते पिकनिक मनाते हैं। फि सलन भरी जगह तेज धारा के बीच घुसकर सेल्फी, फोटोग्राफी के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं।
कौन हैं एक्ट्रेस हुमैरा असगर, इस हाल में हुई मौत; दो सप्ताह से घर में बंद
जबकि बारिश से अचानक से पानी का तेज बहाव का रूप ले लेता है। जिससे किसी भी वक्त हादसा हो सकता है। इसको लेकर बुधवार दोपहर को सुरक्षा व्यवस्था करते हुए वनविभाग द्वारा झरने से एक कोने से दूसरे कोने तक तार जाली लगाई गई है। जाली लगाने से लोग जहां फिसलन भरे या चट्टानी रास्तों पर जाने से रुकेंगे वहीं बहाव होने पर गहरी खाई पर बहने से ठहराव होगा।