सतना, देशबन्धु। दोस्त दोस्त न रहा यह कहावत आज मैहर जिले के ताला थाना अन्तर्गत बिगौडी-बंदरखा गांव में चरितार्थ होते हुए नृशंस हत्या में तब्दील हो गई। बताया जाता है कि शिवनारायण तिवारी उर्फ दोश उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी बिगौडी पत्नी ज्याति तिवारी के साथ लगभग 11 बजे बड़े भाई रूपनारायण तिवारी के खाली पड़े घर में हमेशा की तरह देखरेख करने गया तो वहां घर के बरामदे में पहले से बैठे दोस्त शाहिल खान निवासी बंदरखा से मुलाकात हुई।
मैंने ‘धुरंधर’ जैसी फिल्म पहले कभी नहीं देखी : अर्जुन रामपाल
पत्नी घर के अंदर चली गई। इसके बाद दोनो वहीं पर बैठकर छककर शराब पी इसी बीच किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया और दोनों में गाली गलौज होने लगी इसी बीच शाहिल ने जेब से चाकू निकाला और शिवनारायण के गले व पेट में दनादन वार कर लहुलुहान करते हुए बाहर खड़ी मोटरसायकिल छोड़कर भाग गया। इसी बीच चीखें सुनकर पत्नी बाहर आई और शोर मचाते हुए गांव में रह रहे अन्य परिजनों रामाश्रय तिवारी व संजय तिवारी को बुलाया। आनन-फानन में लहुलुहान शिवनारायण को निजी गाड़ी से संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर घटना की जानकारी लगने पर मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में एसडीओपी अमरपाटन ख्याति मिश्रा एवं सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में ताला थाना प्रभारी पंचराज सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और घटनाजानकारी लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की जिसे 3 घंटे के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शाहिल को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर भादवि की धारा 333, 332 एवं 109/1 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की।
बाहर रहता था आरोपी
मिली जानकारी मुताबिक आरोपी शाहिल गुजरात के सूरत, वापी और दमन में रहकर काम करता था और कल रात ही गांव वापस आया था। शिवनारायण और शाहिल की गहरी दोस्ती थी और एक साथ बैठकर हमेशा शराब पीते थे। आज सुबह भी बैठकर शराब पी और घटनाकारित हो गई।
इंदौर में रहता है बड़ा भाई
मृतक शिवनाराण का बड़ा भाई रूपनारायण तिवारी परिवार सहित इंदौर में रहते है। गांव वाले घर की देखरेख शिवनाराण और उसकी पत्नी करती थी। शाहिल और शिवनारायण की दोस्ती इतनी गहरी थी कि जब भी शाहिल बाहर से आता था तो ज्यादातर इसी खाली पड़े घर में बैठकर शराब पीते थे।
प्रेम प्रसंग का संशय
शाहिल और शिवनारायण की पत्नी ज्योति के प्रेम प्रसंग के संशय को लेकर जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होने कहा कि आरोपी के खुलाशे में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। लेकिन इस बात की भी पताशाजी की जा रही है कि कहीं इससे जुड़ा मामला भी तो नहीं है।
इनका कहना है
दोनो की गहरी दोस्ती थी। बीच-बीच में झगड़ा भी करते थे। शाहिल कल रात में ही वापी दमन से गांव आया था। आज सुबह दोनो बैठकर शराब पिया, इसी बीच फिर दोनों में झगड़ा हो गया। शाहिल ने चाकू निकालकर हमला कर दिया जिससे शिवनाराण की मौत हो गई। आरोपी को पकड़कर घटनाकाररित चाकू और मोटरसायकिल जब्त कर ली गई है। प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
पंचराज सिंह, थाना प्रभारी ताला