लॉर्ड्स टेस्ट. भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन रोमांचक खेल के साथ-साथ विवादों का भी गवाह बना. अंतिम ओवर के दौरान इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली के “चोट ड्रामे” ने भारतीय टीम को नाराज कर दिया. इस पर कप्तान शुभमन गिल ने ‘इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट’ का इशारा करते हुए प्रतिक्रिया दी, जो अब सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में सुर्खियों में है.
क्या है पूरा मामला?
तीसरे दिन के अंतिम ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे, तभी स्ट्राइक पर मौजूद क्राउली रन-अप के बाद अचानक हट गए. अगली गेंद पर उन्होंने गेंद को सीधे बल्ले से खेलने के बाद अंगुली में चोट लगने का नाटक किया. इससे भारतीय खिलाड़ी भड़क गए.
शुभमन गिल ने ताली बजाते हुए क्राउली के पास जाकर ‘इम्पैक्ट प्लेयर सब्सटीट्यूट’ की ओर इशारा किया और वापस जाने को कहा. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में तीखी बहस हो गई.
गिल ने क्राउली को चेतावनी भरे अंदाज में अंगुली दिखाकर जवाब दिया. बेन डकेट भी विवाद में कूद पड़े, लेकिन गिल ने उन्हें भी दो टूक जवाब दिया. ओवर की अंतिम गेंद पर क्राउली बीट हुए और बिना कुछ कहे पवेलियन लौट गए.
टिम साउदी का बयान
इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी सलाहकार टिम साउदी ने गिल पर पलटवार करते हुए कहा:
“गिल खुद भी बीच मैदान में मसाज लेते दिखे थे. पता नहीं उन्हें क्या हो रहा था. अगर वो उस वक्त रुक सकते हैं, तो क्राउली क्यों नहीं?”
उन्होंने आगे कहा,
“जोश दिखना अच्छा है. टेस्ट क्रिकेट में यह खेल का हिस्सा है. क्राउली की चोट की रातभर जांच होगी. उम्मीद है वह चौथे दिन खेलेंगे.”
केएल राहुल का संतुलित रुख
भारतीय उपकप्तान केएल राहुल ने विवाद को लेकर संतुलित बयान दिया. उन्होंने कहा:
“मैं भी एक सलामी बल्लेबाज हूं, इसलिए समझता हूं कि क्राउली क्या करने की कोशिश कर रहे थे. ये खेल का हिस्सा है. आखिरी पांच मिनट में जो हुआ, उसे हर ओपनर समझेगा.” राहुल ने यह भी कहा कि गिल का जोश हमेशा टीम के लिए प्रेरणा देता है, “हमें दो ओवर फेंकने थे, उसमें कोई मुश्किल नहीं थी. लेकिन विरोधी टीम टालने की कोशिश कर रही थी, जिससे मामला गरमा गया.”