भोपाल. मध्य प्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों को तीन साल बाद आखिरकार फिर से मान्यता मिलने जा रही है. (MP Paramedical Colleges) मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल ने शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए 166 कॉलेजों को मान्यता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनमें 22 सरकारी संस्थान भी शामिल हैं.
हालांकि, नए कॉलेजों को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. 32 नए कॉलेजों ने मान्यता के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 15 का निरीक्षण सफल रहा. लेकिन केंद्र सरकार की सख्ती के चलते नए कॉलेजों को लेकर निर्णय लंबित है.
केंद्र ने साफ निर्देश दिया है कि जब तक नेशनल हेल्थकेयर एलाइड साइंस कमीशन (NCHP) की पूरी संरचना तैयार नहीं हो जाती, तब तक किसी नए संस्थान को मान्यता नहीं दी जा सकती. इसी कारण 2023-24 और 2024-25, दोनों सत्रों में कॉलेजों को मान्यता देने की प्रक्रिया बाधित रही.
राज्य सरकार ने इस गतिरोध को सुलझाने के लिए मार्च में राज्य की पैरामेडिकल काउंसिल को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया, जिससे अब स्थिति स्पष्ट होती दिख रही है. अब 2025-26 सत्र भी नवंबर से प्रारंभ होना है, ऐसे में एक ही वर्ष में तीन सत्रों की मान्यता सुनिश्चित की जाएगी.