रांची, 18 मार्च (आईएएनएस)। कोरोना एक बार फिर से फैल रहा है। झारखंड में फिलहाल कोविड के पांच एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई है। उनका इलाज जमशेदपर स्थित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा था। उनकी उम्र 86 वर्ष बताई गई है। वह जमशेदपुर के ही रहने वाले थे और कई बीमारियों से पीड़ित थे। उनकी मौत कोविड की वजह से हुई या फिर किसी दूसरी बीमारी से, यह साफ हो नहीं पाया है।
झारखंड के देवघर में झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा दे रहा एक छात्र परीक्षा केंद्र पर बीमार हो गया। जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद उसे क्वारंटिन पर रखा गया है। बाकी छात्रों की सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
इस बीच कोविड के एक्टिव केसेज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल्स और जिला अस्पतालों को कोविड स्पेशल वार्ड तैयार रखने को कहा गया है। डॉक्टरों ने लोगों से सार्वजनिक जगहों पर एहतियान मास्क और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
बता दें कि झारखंड में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में कुल 5333 लोगों की मौत हुई थी।
–आईएएनएस
एसएनसी/एएनएम