इंदौर. डॉ. अंबेडकर नगर महू स्थित अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब 20 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. सूचना मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए एसडीएम राकेश परमार को तत्काल मौके पर भेजा और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए.
अस्पताल में 7 बच्चे भर्ती, 13 को मिली छुट्टी
एसडीएम परमार ने सिविल अस्पताल पहुंचकर बच्चों की स्थिति का जायजा लिया और इलाज में किसी प्रकार की कोताही न हो, इसके निर्देश दिए. प्रारंभिक इलाज के बाद 13 बच्चों को होस्टल वापस भेज दिया गया, जबकि 7 बच्चे अब भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत डॉक्टरों की निगरानी में सामान्य बताई जा रही है.
अब तक कारण स्पष्ट नहीं
अधिकारियों के अनुसार, बच्चों की तबीयत बिगड़ने का स्पष्ट कारण अब तक पता नहीं चल सका है. फूड प्वाइजनिंग या किसी संक्रमण की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नमूनों की जांच की जा रही है.
सभी छात्रावासों का होगा निरीक्षण
घटना के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी सरकारी छात्रावासों की स्थिति की समीक्षा और निरीक्षण के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता के लिए जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी जाएगी.