सतना, देशबन्धु। प्रसव पीड़ा के बाद रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती हुई एक महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया। दोनों बच्चे और मां की हालत बेहतर नहीं होने पर उन्हें अच्छे इलाज के लिए जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया। जहां बच्चों को छोडऩे के बाद मां फरार हो गई। अस्पताल प्रबंधन की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई इकाई मां की गैर मौजूदगी में दोनों बच्चों को इलाज करती रही। 10 दिन बाद एक एक कर दोनों बच्चों की मृत्यु हो गई तब उसके परिजनों की तलाश शुरू हुई। पुलिस की मदद लेने पर मंगलवार को बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद उन्हें दोनों बच्चों के शव सुपुर्द की कार्रवाही की गई है।
फर्जी दूतावास चलाने वाला हर्षवर्धन ने लंदन से किया था एमबीए, विदेशों में खोली फर्जी कंपनियां (लीड-1)
अस्पताल चौकी पुलिस से पता चला है कि रामनगर स्थित मायके में रहने वाली महिला का ससुराल बदेरा क्षेत्र में है। उसके पति की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है। महिला रामनगर में 8 जुलाई को भर्ती हुई थी, जहां उसने दो शिशुओं को जन्म दिया। इसके बाद 9 जुलाई को रेफर होकर वह जिला अस्पताल आई और यहां नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में बच्चों को भर्ती करने के बाद गायब हो गई। बच्चों की मौत होने पर जब उसके परिजनों को तलाश किया तो अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस की मदद ली। चौकी पुलिस ने कोतवाली पुलिस की मदद से रामनगर में रहने वाले परिवार से संपर्क कर उन्हें मंगलवार को जिला अस्पताल बुलाया। जहां दोनों मृत शिशुओं के शव सौंप गए। एक बात यह सामने आ रही है कि महिला बच्चों के जन्म की बात समाज से छिपाना चाहती थी, इसलिए अस्पताल में छोड़ वह भाग गई थी।