सतना, देशबन्धु। गंूगे और बहरे शासन-प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आम जन समय-समय पर आंदोलन करते हैं लेकिन नागौद विस क्षेत्र में जले ट्रांसफार्मर को न बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह आंदोलन किया है।
परफियोस ने लॉन्च किया जेनेरेटिव-पावर्ड इंटेलिजेंस स्टैक, बीएफएसआई सेक्टर की उत्पादकता में तीन गुना बढ़ोतरी का दावा
बुधवार को अमिलिया गांव के आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने पानी से लबालब तालाब में सत्याग्रह आंदोलन किया। इसकी सूचना जैसे ही प्रशासन को लगी तो मौके पर काफी संख्या में पुलिस दल-बल के साथ पहुंची साथ ही तहसीलदार पहुंचे। सभी ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी बात पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना था कि बारिश के बाद चिपचिपाहट भरी गर्मी परेशानी किये हुए है। ट्रांसफार्मर फेल होने के चलते ट्य़ूबवेल नहीं चल रहे। जिसके चलते पेय जल के साथ फलसों की सिंचाई भी नहीं हो पा रही।
एक सप्ताह से फेल है टांसफार्मर
इस संबंध में बताया गया है कि विगत एक सप्ताह पहले 63 केवीके का ट्रांसफार्मर फेल है। इस फेल ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदारों को सूचना दी साथ ही जेई को भी अवगत कराया लेकिन इस दिशा में जब बिजली कंपनी के जिम्मेदारों द्वारा फेल ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो नाराज ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह आंदोलन की दिशा में बढ कर के बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
सौंप चुके हैं ज्ञापन
अमिलिया गांव के ग्रामीण इस संबंध में उचेहरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था पुलिस को भी सूचना दी थी कि 23 जुलाई को 9 बजे से जारी जल सत्याग्रह आंदोलन में वार्ड क्रमांक 7 की जिला पंचायत सदस्य बिमला कोल व पूर्व जनपद सदस्य करामात अली भी समर्थन में शामिल हो रहे हैं।
जारी रहेगा प्रदर्शन
मौके पर पहुंचे वृत्त के तहसीलदार मुकेश साहू ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए है। उनके द्वारा एक ही बात कही जा रही थी कि जब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लग जाता तब तब यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
गेहू के साथ पिस रहा घुन
ग्रामीणों का कहना है कि करीब पौन सैकड़ा ग्रामीण उपभोक्ताओं का 2 लाख 38 हजार बिल बकाया है। जिस पर बिजली कंपनी के जिम्मेदार द्वारा 10 प्रतिशत बिजली बिल जमा किये जाने की बात कही जा रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई बात नहीं है। बिजली कंपनी सभी उपभोक्ताओं के साथ एक जैसा भेदभाव नहीं कर सकती। यह तो गेहंू के साथ घुन पीसने वाली बात हुई।