सेंट किट्स. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तूफानी पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. डेविड ने महज 37 गेंदों पर 102 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. इस ऐतिहासिक पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे मैच में धूल चटाते हुए पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.
टिम डेविड ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोयनिस और ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पहले 17 गेंदों में यह कारनामा किया था. इसके बाद डेविड ने अपनी रफ्तार और बढ़ाई और 37 गेंदों पर शतक पूरा करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए.
टिम डेविड का यह शतक किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ तीसरा सबसे तेज टी20 शतक भी है. उन्होंने भारत के अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड की भी बराबरी की.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 215 रनों का लक्ष्य महज 16.1 ओवर में हासिल कर लिया. टिम डेविड के अलावा मिचेल ओवेन ने भी 16 गेंदों पर 36 रन बनाकर डेविड का बखूबी साथ दिया. दोनों के बीच 128 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.