बैंकॉक/नोम पेन्ह. थाईलैंड-कंबोडिया के बीच सीमा विवाद अब खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया है. चार दिनों से जारी झड़पों में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 15 कंबोडियाई और 12 थाई नागरिक शामिल हैं. भारी तोपों, लड़ाकू विमानों और जमीनी टुकड़ियों के बीच हो रही हिंसा से हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं.
कंबोडिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से तत्काल युद्धविराम की मांग की है, वहीं थाईलैंड ने किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को खारिज करते हुए द्विपक्षीय समाधान पर जोर दिया है. संघर्ष का केंद्र 800 किलोमीटर लंबी सीमा है, जहां प्राचीन मंदिरों और रणनीतिक चौकियों को लेकर दशकों से तनाव जारी है.
अब तक थाईलैंड से 1.38 लाख और कंबोडिया से 35 हजार से अधिक नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. संघर्ष के बावजूद दोनों देशों ने अभी तक आधिकारिक युद्ध की घोषणा नहीं की है.