देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब पटेलनगर क्षेत्र में एक घर में एलपीजी गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट हो गया. इस हादसे में तीन बच्चों समेत कुल पांच लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. सभी घायलों को तत्काल दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस और फॉरेंसिक जांच के अनुसार, हादसा पटेलनगर के महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी इलाके में सुबह लगभग 6:45 बजे हुआ. पीड़ित विजय साहू अपने परिवार के साथ एक छोटे से कमरे में रहता था. रात भर बंद कमरे में गैस सिलिंडर से धीमा रिसाव होता रहा.
सुबह जब बिजली का स्विच ऑन किया गया, तब नंगी तार से स्पार्किंग हुई और कमरे में फैली गैस ने आग पकड़ ली. इसके चलते ब्लास्ट हुआ, जिसमें परिवार के सभी सदस्य झुलस गए और दीवार व दरवाजे को भी नुकसान पहुंचा.
झुलसे लोगों की पहचान
विजय साहू (38) – ग्राम असहीपुर, बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), वर्तमान निवासी पटेलनगर
सुनीता (35) – पत्नी विजय साहू
अमर (11) – पुत्र
सनी (8) – पुत्र
अनामिका (8) – पुत्री
जांच व सुरक्षा इंतजाम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम, और बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. प्रथम दृष्टया यह हादसा गैस लीक व स्पार्किंग के कारण हुआ माना जा रहा है. पुलिस ने आसपास के लोगों को गैस सिलिंडर की नियमित जांच और उचित वेंटिलेशन की सलाह दी है.
मन की बात: पीएम मोदी बोले-चंद्रयान-3 के बाद बच्चों में विज्ञान की रुचि दोगुनी
स्थानीय प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में गैस कनेक्शन की नियमित जांच, वेंटिलेशन की व्यवस्था, और बिजली वायरिंग की सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.