गुवाहाटी, 19 मार्च (आईएएनएस)। खालिस्तानी समर्थक और सिख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के चार सहयोगियों को सुरक्षा कारणों के चलते रविवार को असम के डिब्रूगढ़ जिले में लाया गया। उन्हें डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा गया है।
पंजाब पुलिस के एक एसपी रैंक के अधिकारी पुलिस अधीक्षक तेजबीर सिंह हुंदल ने गिरफ्तार किए गए चार लोगों को असम शिफ्ट करने के लिए टीम का नेतृत्व किया।
हालांकि न तो पंजाब पुलिस की टीम और न ही असम पुलिस के किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा ने कहा, चार गिरफ्तार लोगों को यहां लाया गया है। हम आगे की जानकारी बाद में देंगे।
चारों लोगों की पहचान अभी अज्ञात है।
इस बीच, डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक पुलिस सूत्र ने कहा कि गिरफ्तार किए गए चारों लोगों से शाम को पंजाब और असम पुलिस की एक संयुक्त टीम लंबी पूछताछ कर सकती है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी