नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 21 साल पहले इसी दिन 2001 में हुए संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने संसद परिसर में शहीदों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया।
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उपस्थित थीं।
13 दिसंबर, 2001 को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों ने संसद परिसर पर हमला किया था, जिसमें पुलिस और सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोग मारे गए थे।
–आईएएनएस
पीजेएस/एसकेपी