सतना जिले के कृष्णगढ़ बंधा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. सतना से जबलपुर जा रहा मैदा से लदा एक ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया. गनीमत रही कि चालक ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली. देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया.
जानकारी के अनुसार, ट्रक सतना के सितपुरा से मैदा लोड कर जबलपुर के लिए रवाना हुआ था. जब ट्रक कृष्णगढ़ बंधा थाना क्षेत्र में पहुंचा, तभी अचानक उसमें शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगते ही चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रक से कूदकर जान बचाई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रक पूरी तरह जलने लगा. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग पर काबू पाना उनके बस से बाहर था.
स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. सुबह 5 बजे दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ट्रक और उसमें लदा लाखों रुपये का मैदा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को ही आग लगने का कारण माना जा रहा है.