बेंगलुरू, 20 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक में सोमवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 78 नए मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 616 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बढ़ते संक्रमण और वायरस से हुई एक मौत ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है।
अधिकारियों के अनुसार, जहां डेली पॉजिटिविटी रेट 2.6 प्रतिशत है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.99 प्रतिशत हो गई है।
38 मरीजों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है और राज्य भर में 3,779 टेस्ट किए गए।
बढ़ते मामलों के मद्देनजर, यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एहतियाती उपाय शुरू कर दिए गए हैं। 27 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के 4,947 यात्रियों की निगरानी की गई और लक्षणों वाले 109 यात्रियों का परीक्षण किया गया, जिसमें 18 मार्च से अब तक सात टेस्ट पॉजिटिव निकले।
बेंगलुरू शहर में 30 डिस्चार्ज साथ राज्य में सबसे अधिक 35 कोविड मामले दर्ज किए गए। इसके बाद मैसूर जिले में 11 मामले हैं। अन्य सभी जिलों ने एकल अंकों में मामले दर्ज किए जबकि 13 जिलों में शून्य मामले हैं।
उडुपी के तटीय जिले जहां शून्य मामले हैं, उत्तर कन्नड़ (3) और दक्षिण कन्नड़ (1) में वायरस में कोई बड़ी तेजी नहीं देखी जा रही है। मौत का ताजा मामला मैसूर से सामने आया है।
बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की सीमा में बेंगलुरु में 377 सक्रिय मामले हैं और पिछले 24 घंटों में 946 परीक्षण किए गए।
शहर में आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी रेट 99.08 प्रतिशत है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी