ऊधमपुर: जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहाँ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को ले जा रहा एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए. यह घटना बसंतगढ़ के पास कंडवा इलाके में हुई.
हादसे के बाद बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और घायलों को निकालने का काम शुरू किया. सभी घायल जवानों को कमांड अस्पताल ले जाया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कंडवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक वाहन के साथ हुई सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर व्यथित हूं.” उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने डीसी सलोनी राय से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं. जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय लोग भी स्वेच्छा से बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं और हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है.
आतंकवादी पन्नू ने CM मान को जान से मारने की धमकी दी, अमृतसर में खालिस्तानी नारे लिखने का दावा
हादसे के कारण अज्ञात
सीआरपीएफ के अनुसार, 187वीं बटालियन का यह वाहन सुबह करीब 10:30 बजे कदवा से बसंतगढ़ जा रहा था. वाहन में कुल 18 जवान सवार थे. फिलहाल, वाहन के खाई में गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.