नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित प्रसिद्ध कोराड़ी देवी मंदिर परिसर में रविवार, 10 अगस्त को एक बड़ा हादसा हुआ. निर्माणाधीन गेट का हिस्सा अचानक ढह जाने से 17 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया.
हादसे का विवरण
यह घटना नागपुर-खापरखेड़ा कोराड़ी मंदिर मार्ग पर हुई, जब मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य चल रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मजदूर ढांचे के नीचे काम कर रहे थे तभी अचानक तेज कंपन हुआ और पूरा ढांचा गिर पड़ा. करीब 20 मजदूर मौके पर मौजूद थे, जिनमें से 17 इस हादसे की चपेट में आ गए. गेट इतनी तेजी से गिरा कि मजदूरों को संभलने का मौका ही नहीं मिला.
बचाव और राहत कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. नागपुर डीसीपी निकेतन कदम ने बताया कि मलबे को हटाने का काम तुरंत शुरू कर दिया गया. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर कृपाल मूले के अनुसार, टीम ने शारीरिक तलाशी के साथ-साथ डॉग स्क्वाड की मदद से भी मलबे में दबे लोगों की तलाश की. फिलहाल, किसी के भी मलबे में फंसे होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पूरी तरह से मलबा हटाने के बाद ही अंतिम जानकारी दी जाएगी.
घायलों की स्थिति और जांच
सभी घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, तीन मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका विशेष इलाज चल रहा है. बाकी मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. प्रशासन ने घायलों और उनके परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
दिल्ली के चाणक्यपुरी में थार ने कुचला 2 लोगों को, 1 की मौत
प्रारंभिक जांच में अधिकारियों ने बताया है कि हादसा संभवतः निर्माण में इस्तेमाल हो रही मशीनों के कंपन के कारण हुआ, जिससे ढांचे की स्थिरता कमजोर हो गई. घटना के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं.