सतना, देशबन्धु। योगी जी, उन दोनों को मैंने ही मारा है… मुझे माफ कर देना मम्मी पापा। इस तरह की बातें उस सुसाइड नोट में लिखी हैं, जो पुलिस को होटल के कमरे से मिला है। दरअसल, कोलगवां थाना अंतर्गत सेमरिया चौक स्थित होटल सिद्धांत के कमरा नंबर 27 से पुलिस को एक युवक का शव मिला है। युवक ने कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान आकाश विश्वकमा्र पिता गिरिजेश विश्वकर्मा (31) निवासी कानपुर के रूप में की गई है। जांच पड़ताल के दौरान जब सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगा तब यह बात सामने आई कि कानपुर में किन्नर काजल और उसके ममेरे भाई देव की हत्या में मृतक आकाश नामजद आरोपी है। ऐसे में सतना पुलिस ने कानपुर पुलिस को सूचित करते हुए मृतक के परिजनों को खबर भेजी है। मृतक का शव मरचुरी में सुरक्षित रखा गया है। उसके परिजनों के आने पर ही मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
विपक्ष के आरोपों पर चुनाव आयोग को स्पष्टीकरण देना चाहिए : वारिस पठान
एक साल से ब्लैकमेल कर रही है
पुलिस सूत्र बताते हैं कि मृतक आकाश विश्वकर्मा के शव के पास मिले सुसाइड नोट में सबसे ऊपर योगी जी लिखा है। इसके बाद लिखा गया है कि उन दोनों को मैंने ही मारा है। इसमें किसी और को परेशान ना किया जाए। मम्मी- पापा मुझे माफ कर देना। आगे लिखा है कि एक लड़की एक साल से ब्लैकमेल कर रही है। उसका छोटा भाई भी शामिल है। मुढसे एक लाख रुपए लिया है। मैंने एक प्लॉट लिया। दोनों की मौत का जिम्मेदार मैं हूं।
फ्लश कर दिया मोबाइल फोन
पुलिस का कहना है कि जब होटल से सूचना मिली कि कमरा नंबर 27 में रुका व्यक्ति 24 घंटे से बाहर नहीं निकला और कमरे से कोई आहट भी नहीं आ रही है। आकाश विश्वकर्मा पिता गिरिजेश निवासी कानपुर ने 9 अगस्त की रात को यहां कमरा लिया था। तब उसने बताया था कि उसकी ट्रेन छूट गई है। इसके बाद 10 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे आकाश कमरे से बाहर निकला और दो घंटे बाद करीब 8 बजे वापस कमरे में अंदर चला गया। इसके बाद वह बाहर नहीं आया। पुलिस पहुंची तो काफी मशक्कत कर कुंडी तोड़ते हुए कमरे का दरवाजा खोला। एएसआई राजकुमार, हवलदार प्रदीप और एक आरक्षक के साथ एसआई विजय सिंह और टीआई सुदीप सोनी इस दौरान मौजूद रहे। कमरे की तलाशी लेने पर सुसाइड नोट के अलावा बैग से परिचय पत्र, करीब 7 हजार रुपए नकद और बाथरूम के पॉट में टूटा हुआ मोबाइल फोन मिला।
किन्नर ने कराई थी मुंबई में सर्जरी
कानुपर मीडिया की खबरों के अनुसार, उप्र में मैनपुरी के किशनी थाना अंतर्गत धरमंगदपुर गांव निवासी बृजेश दुबे और उनकी पत्नी गुड्डी की संतान किन्नर काजल कानपुर के योगेन्द्र विहार में रिटायर्ड फौजी अभिमन्यु सिंह के मकान में किराए से रहती थी। किन्नर काजल के साथ ही उसका ममेरा भाई देव (12) रहता था। काजल के किन्नर कहलाना पसंद नहीं था, इसलिए उसने मुंबई के एक अस्पताल में लिंग की सर्जरी कराई और लड़की बन गई थी। किन्नर काजल डांस शो किया करती थी। घर के अंदर से काजल और देव के शव मिलने के बाद पुलिस ने गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई है। काजल का शव दीवान के अंदर और देव का शव फर्श पर मिला था। बेरहमी से जघन्य वारदात को अंजाम देने के शक में कानुपर के हनुमंत विहार थाना में आलोक उर्फ गोलू, आकाश और हेमराज उर्फ अजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आलोक काजल का पूर्व प्रेमी है, जबकि आकाश की काजल से गहरी दोस्ती होने पर करीब एक साल से वह उसके साथ ही रह रहा था। आकाश के सुसाइड नोट पर गौर करें तो उसने काजल और देव पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाते हुए दोनों की हत्या करना स्वीकार किया है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आकाश के कमरे से मिले सुसाइड नोट में कितनी सच्चाई है।
वर्जन…
होटल के कमरे से मिले युवक के शव की पहचान कर ली गई है। कानपुर पुलिस के जरिए मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। यह पता चल रहा है कि मृतक आकाश कानपुर में दोहरी हत्या का आरोपी है। उप्र पुलिस के आने पर ही असल बात स्पष्ट हो सकेगी।
– सुदीप सोनी, टीआई, थाना कोलगवां, सतना