लंबे इंतजार के बाद, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मच अवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. इस कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा में पहली बार दोनों ‘जॉली’ एक साथ नजर आएंगे, जिससे दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है. टीजर से पता चलता है कि इस बार कहानी कानपुर और मेरठ के दो जॉली की कोर्टरूम में भिड़ंत के इर्द-गिर्द घूमेगी.
‘जॉली एलएलबी’ फ्रैंचाइज़ी का आगाज 2013 में हुआ था, जिसमें अरशद वारसी ने ‘जगदीश त्यागी’ उर्फ जॉली का किरदार निभाया था. 2017 में आई ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार ने ‘जगेश्वर मिश्रा’ उर्फ जॉली बनकर दर्शकों का दिल जीता था. अब, निर्देशक सुभाष कपूर के इस तीसरे पार्ट में दोनों कलाकार एक साथ आ रहे हैं, जो फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है.
रिलीज हुए टीजर में दो जॉली की टक्कर का दिलचस्प अंदाज दिखाया गया है. यह साफ है कि इस बार कॉमेडी और ड्रामा का डोज ट्रिपल होने वाला है. इनके साथ ही, जज सुंदर लाल त्रिपाठी के किरदार में सौरभ शुक्ला भी अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के साथ वापसी कर रहे हैं, जो इस फ्रैंचाइज़ी की जान हैं.
टीजर को देखने के बाद फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं, इसलिए तीसरी किस्त से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.