जम्मू-कश्मीर. स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. बुधवार सुबह उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हुई मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया. हालांकि, इस दौरान देश की सेवा में एक वीर जवान भी शहीद हो गया.
सुरक्षाबलों को उरी सेक्टर में आतंकियों के एक समूह द्वारा घुसपैठ करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान, आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया. मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी और आतंकी की मौजूदगी का पता लगाया जा सके.
यह पिछले 13 दिनों में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की तीसरी बड़ी मुठभेड़ है. इससे पहले, 10 अगस्त को किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू हुआ था, जो अभी भी जारी है. वहीं, 1 अगस्त से कुलगाम के अखल जंगलों में भी आतंकियों की तलाश जारी है, जिसमें अब तक 2 जवान शहीद और 9 घायल हुए हैं, जबकि 2 आतंकी मारे जा चुके हैं.
इसके अलावा, 2 अगस्त को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी की गई सूची में शामिल C-कैटेगरी के आतंकी हारिस नजीर डार को मार गिराया था. ये सभी ऑपरेशंस दर्शाते हैं कि स्वतंत्रता दिवस से पहले घाटी में शांति भंग करने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं, लेकिन हमारे बहादुर जवान इन कोशिशों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं.