रीवा. मध्य प्रदेश. रीवा स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीसरी मंज़िल पर बने न्यूरो सर्जरी वार्ड की फॉल्स सीलिंग अचानक गिर गई. हादसे के समय वार्ड में मरीज और उनके परिजन मौजूद थे. अचानक हुई इस घटना से वार्ड में चीख-पुकार मच गई और परिजनों ने तुरंत अपने मरीजों को उठाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ने प्रबंधन को तत्काल सूचित किया. बताया जा रहा है कि यह अस्पताल मात्र चार साल पहले ही 150 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ था.
मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि अस्पताल केवल नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के भरोसे चल रहा है. कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज भवन में भी फॉल्स सीलिंग गिरने की घटना सामने आ चुकी है.
इस बीच अस्पताल अधीक्षक डॉ. अक्षय ने कहा है कि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि मरीजों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. जांच जारी है और अस्पताल की निर्माण गुणवत्ता पर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं.