जबलपुर. रोटरी क्लब जबलपुर साउथ की 35वीं आधिकारिक क्लब यात्रा एवं चार्टर डे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जायसवाल ने रोटरी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए चार्टर सदस्यों के महत्व को परिभाषित किया।
चार्टर सदस्य अरुण कांत अग्रवाल ने क्लब की 35 वर्षों की यात्रा एवं जस्टिस गुलाब गुप्ता द्वारा गठित क्लब की विशेषताओं को बताया। सहायक प्रांतपाल मयंक मनोहर साहू ने क्लब को सदैव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
चार्टर सदस्यों सर्वश्री अरुण कांत अग्रवाल, डॉक्टर जितेंद्र जामदार, डॉ विनोद ताम्रकार एवं संतोष पोद्दार को अध्यक्ष सारंग भिड़े, सचिव अखिल खंडेलवाल द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह चौहान ने क्लब द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष डॉ संजीव चौधरी एवं आभार पूर्व प्रांतपाल सुनील फाटक द्वारा दिया गया।
आयोजन में पूर्व प्रांतपाल अखिल मिश्र, पूर्व अध्यक्ष दिनेश कालवे,अनुराग जैन गढ़ावाल,डॉक्टर शिरीष नाइक, रवि वैश्य, अजय चौधरी, राकेश गिदरोनियां, मधुसूदन मोदी, नरेंद्र बत्रा, श्रीमती वर्षा चौहान, आशीष गुप्ता, रोहित माटा, लक्ष्मीकांत शुक्ला, संदीप पाठक, सुनील देशपांडे, आलोक खरे, प्रद्युमन गुप्ता, अनंत डिके, पुष्पेंद्र शर्मा, सिटी कोऑर्डिनेटर अंजुल जैन.
रोटरी क्लब जबलपुर अध्यक्षा मिताली बनर्जी, रोटरी एक्सीलेंस अध्यक्ष अशोक साहू, रोटरी ईस्ट अध्यक्षा अंकिता तिवारी आदि बड़ी संख्या में रोटेरियन उपस्थित थे।