नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने गुरुवार को भारत की रेटिंग में हुए सुधार को आर्थिक प्रगति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे, ऐसे सभी लोगों को एसएनपी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने जोरदार तमाचा दे दिया है। रेटिंग एजेंसी ने यह बता दिया है कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था लगातार तेज गति से आगे बढ़ रही है और इसकी बढ़त जारी रहेगी।
उन्होंने आईएएनएस से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद हम सभी लोग स्वदेशीकरण पर जोर दे रहे हैं। हम लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि लोग स्थानीय वस्तुओं का उपयोग करें। हमारे यहां पर एक्सपोर्ट बढ़ाया है और इंपोर्ट कम किया है। अब हमारे लोग इस बात की अहमियत को समझ रहे हैं कि जब तक हमारे स्थानीय वस्तुओं का उपयोग हम नहीं करेंगे, तब तक हमारे देश की आर्थिक स्थिति दुरुस्त नहीं हो पाएगी।
राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि आज भी हमारे प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान इसी बात पर जोर दिया। हमें अपनी कृषि को बढ़ावा देना है, और इसके अलावा हमें छोटे-मोटे वस्तुओं के उपभोग को भी बढ़ावा देना है। आज से कई साल पहले हमारे देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था। आज हमें अपने संसाधनों को बढ़ाना है और उत्पाद की गति को भी बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने उत्पादन की गति को तेज करना है ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सैन्य उत्पादों के उत्पादन में हमने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। निश्चित तौर पर आगामी दिनों में हम अपना फाइटर जेट भी बनाएंगे। अमेरिका का कोई भी दबाव टैरिफ को लेकर हो, उसका असर हमारी अर्थव्यवस्था पर नहीं होगा। हमारा देश नित दिन आगे बढ़ता रहेगा। हमारे लोग मेहनती हैं। लिहाजा, मैं समझता हूं कि हमें आने वाले दिनों में आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि आप लोगों को याद ही होगा कि कोरोना काल में हमने कई विकसित देशों की मदद की थी। कई ऐसे देश जिन्हें मदद की दरकार थी, हम उनके लिए देवदूत की भूमिका के रूप में उभरकर सामने आए थे। जब कभी-भी किसी देश की मदद करने की बात आती है, तो हम अपने कदम पीछे नहीं खींचते हैं। हमारे लोग जब जागरूक हो गए, तो हमारे देश की विकास की गति तेज हो गई।
साथ ही, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ किए जाने की आलोचना की। मैं समझता हूं कि राहुल गांधी को इसके लिए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें नेता प्रतिपक्ष के पद पर बने रहने का बिल्कुल हक नहीं है। आज की तारीख में पूरी दुनिया इस बात को स्वीकार कर रही है कि हमारी अर्थव्यवस्था को टैरिफ से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज के और पहले के भारत में बहुत फर्क आ चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी तरह से लाल किले पर झंडा फहराते रहेंगे। आगामी दिनों में हमारा देश विकास के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। हम विकास के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं।
–आईएएनएस
एसएचके/एएस