अंबाला, 17 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम के तहत हरियाणा के अंबाला में रविवार को वन विभाग ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर जोर दिया।
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया जा रहा है। उनके हर एक शब्द का गहरा अर्थ होता है। जिस तरह मां हमें प्यार और स्नेह देती है, उसी तरह हमें पेड़ों से भी प्रेम करना चाहिए। मां हमें जन्म देती है, पालन-पोषण करती है और हमारी रक्षा करती है। ठीक वैसे ही, हमें पेड़ लगाने, उनकी देखभाल करने और उन्हें नुकसान से बचाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”
उन्होंने ऐलान किया कि अंबाला छावनी के प्रत्येक वार्ड और ग्रामीण इलाकों में जरूरत के अनुसार पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हमारी धरती पर पहले पेड़ों का बसेरा था, लेकिन विकास के कारण पेड़ों को हटाया गया और उसकी जगह बड़े-बड़े मैदानों, स्कूल, कॉलेज और बिल्डिंगों ने ले ली है। इसी वजह से पर्यावरण का संतुलन भी बिगड़ गया। हालांकि, अब पेड़ों को उनकी जगह देनी होगी।”
इस पहल का उद्देश्य भारत को हरा-भरा बनाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। मंत्री विज ने लोगों से अपील की कि वे इस मुहिम में सक्रिय रूप से भाग लें और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखें।
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “उनकी (राहुल गांधी) यात्रा से साफ जाहिर है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट ने अपना आदेश दे दिया है, इसलिए उन्हें उसका पालन करना चाहिए। उनकी यात्रा से कोई भी अदालत अपना फैसला नहीं बदलेगी।”
–आईएएनएस
एफएम/