नई दिल्ली / मुंबई. उद्योगपति अनिल अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) एक बार फिर बड़े विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. शनिवार सुबह से ही CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) की टीमों ने अनिल अंबानी के घर और RCOM से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी शुरू कर दी है. यह कार्रवाई ₹2000 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मामले में की जा रही है, जिसकी जांच लंबे समय से जारी थी.
क्या है पूरा मामला?
CBI ने हाल ही में RCOM और अनिल अंबानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस केस में आरोप है कि कंपनी ने विभिन्न बैंकों से लिए गए लोन का गलत इस्तेमाल किया और बैंकों को करीब ₹2000 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ.
सूत्रों के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस फ्रॉड से सर्वाधिक प्रभावित बैंकों में से एक है.
CBI का ऑपरेशन:
* छापेमारी शनिवार सुबह सुबह 7 बजे शुरू हुई
* अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे
* तलाशी अभियान RCOM के दफ्तरों और अन्य संबंधित ठिकानों पर भी चलाया गया
* डिजिटल डिवाइसेज, दस्तावेज़, बैंक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं
ED (प्रवर्तन निदेशालय) की भी सक्रियता:
* 1 अगस्त 2025 को ईडी ने अनिल अंबानी को तलब किया था
* मामला करीब ₹17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड से जुड़ा है
* मनी लॉन्ड्रिंग की संभावित एंगल की भी जांच जारी है
बैंक फ्रॉड केस का बैकग्राउंड:
* RCOM ने विभिन्न बैंकों से बड़ी रकम लोन के रूप में ली
* बाद में लोन NPA (Non Performing Asset) घोषित हुए
* आरोप है कि राशि का उपयोग नियत उद्देश्य के बजाय अन्य कार्यों में किया गया
* सीबीआई का आरोप है कि यह जानबूझकर डिफॉल्ट करने का मामला है
Govardhan Puja 2025: जानिए कब है गोवर्धन पूजा, शुभ मुहूर्त, उपाय और पूजन विधि
अब आगे क्या?
* CBI द्वारा एक अंतरिम रिपोर्ट जल्द कोर्ट को सौंपी जा सकती है
* ईडी की ओर से संपत्तियों की कुर्की भी हो सकती है
* अनिल अंबानी से पूछताछ की प्रक्रिया तेज हो सकती है