बीजिंग, 22 मार्च (आईएएनएस)। 21 मार्च की दोपहर के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मोस्को के क्रेमलिन भवन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ चीन-रूस संबंध और समान चिंता वाले महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर ईमानदार और मैत्रीपूर्ण वार्ता की। दोनों पक्षों ने सहमति बनायी कि अच्छे पड़ोसी जैसी मैत्री, सहयोग व साझी जीत के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों की आवाजाही व सहयोग बढ़ाया जाएगा और नये युग में सर्वांगीण रणनीतिक समन्वित साझेदारी गहरायी जाएगी।
पुतिन ने सेंट जार्ज हाल में शी चिनफिंग के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया। दोनों राजाध्यक्षों ने लगातार छोटे और बड़े दायरे वाली वार्ता की।
शी चिनफिंग ने कहा कि उन की मौजूदा यात्रा मैत्रीपूर्ण ,सहयोगी और शांतिपूर्ण यात्रा है। चीन और रूस को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतीक्षा से मेल खाने वाला वैश्विक शासन बढ़ाने और मानवता के साझे भविष्य वाला समुदाय निर्मित करने की समान कोशिश करनी चाहिए। दोनों पक्षों को एक दूसरे के केंद्रीय हितों संबंधी मुद्दों पर पारस्परिक समर्थन करना और अपने अंदरूनी मामले में बाहरी हस्तक्षेप की मिलकर रोकथाम करना चाहिए।
पुतिन ने कहा कि वर्तमान में रूस-चीन संबंध बहुत अच्छे हैं और विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग में बड़ी प्रगति हासिल हुई है। रूस थाईवान, हांगकांग व शिनच्यांग सवाल पर चीन का समर्थन करता है और चीन से प्रस्तुत वैश्विक सुरक्षा पहल, वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सभ्यता पहल के पक्षधर है और चीन के साथ अंतरराष्ट्रीय समंव्य और मजबूत करेगा।
वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने नये युग में सर्वांगीण रणनीतिक समंवित साझेदारी पर संयुक्त बयान और वर्ष 2030 से पहले चीन-रूस सहयोग की महत्वपूर्ण दिशा में सहयोग के परियोजन पर संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किये।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम
बीजिंग, 22 मार्च (आईएएनएस)। 21 मार्च की दोपहर के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मोस्को के क्रेमलिन भवन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ चीन-रूस संबंध और समान चिंता वाले महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर ईमानदार और मैत्रीपूर्ण वार्ता की। दोनों पक्षों ने सहमति बनायी कि अच्छे पड़ोसी जैसी मैत्री, सहयोग व साझी जीत के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों की आवाजाही व सहयोग बढ़ाया जाएगा और नये युग में सर्वांगीण रणनीतिक समन्वित साझेदारी गहरायी जाएगी।
पुतिन ने सेंट जार्ज हाल में शी चिनफिंग के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया। दोनों राजाध्यक्षों ने लगातार छोटे और बड़े दायरे वाली वार्ता की।
शी चिनफिंग ने कहा कि उन की मौजूदा यात्रा मैत्रीपूर्ण ,सहयोगी और शांतिपूर्ण यात्रा है। चीन और रूस को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतीक्षा से मेल खाने वाला वैश्विक शासन बढ़ाने और मानवता के साझे भविष्य वाला समुदाय निर्मित करने की समान कोशिश करनी चाहिए। दोनों पक्षों को एक दूसरे के केंद्रीय हितों संबंधी मुद्दों पर पारस्परिक समर्थन करना और अपने अंदरूनी मामले में बाहरी हस्तक्षेप की मिलकर रोकथाम करना चाहिए।
पुतिन ने कहा कि वर्तमान में रूस-चीन संबंध बहुत अच्छे हैं और विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग में बड़ी प्रगति हासिल हुई है। रूस थाईवान, हांगकांग व शिनच्यांग सवाल पर चीन का समर्थन करता है और चीन से प्रस्तुत वैश्विक सुरक्षा पहल, वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सभ्यता पहल के पक्षधर है और चीन के साथ अंतरराष्ट्रीय समंव्य और मजबूत करेगा।
वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने नये युग में सर्वांगीण रणनीतिक समंवित साझेदारी पर संयुक्त बयान और वर्ष 2030 से पहले चीन-रूस सहयोग की महत्वपूर्ण दिशा में सहयोग के परियोजन पर संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किये।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम