सतना, देशबन्धु। भारतीीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कोठी का मंडल अध्यक्ष अपने साथियों के साथ शराब का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। रामनगर थाना पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार आराोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे कीक चौपहिहया गाड़ी से 72 लीटर शराब जब्त करते हुए कार्रवाही की है। एसपी मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक विजय त्रिपाठी की टीम ने यह कार्रवाही की है।
एसी, टीवी, घरेलू उपकरणों पर जीएसटी दर में कटौती से उपभोग मांग में होगा सुधार : इंडस्ट्री लीडर्स
पुलिस के अनुसार, पुलिस को खखबरब मिली थी कि नेक्सन वाहन एमपी 19 जेडजे 7240 से देवराजनगर तरफ से रामनगर की ओर शराब का अवैध परिवहन हो रहा है। सूचना पर भिटारी पुलिया के पास चैकिंग लगाकर पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की तो आरोपी कार को बैक करने लगा। संदेह होने पर घेराबंदी कर कार को रुकवाया। कार में सवार रोहित पाल, अभिनव गौतम, राजेश गुप्ता, ललित पाल सभी निवासी सतना को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिग्गी में 8 कार्टून में देशी मदिरा पाई गई।
यह हैं चारों आरोपी
पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभिनव गौतम पिता राजू गौतम (23) निवासी मौहार थाना कोठी के साथ रोहित पाल पिता अनुज पाल (20) निवासी मौहार, राजेश गुप्ता पिता जमुना प्रसाद गुप्ता (45) निवासी मोदीनगर शंकरगढ़ जिला प्रयागराज हाल बदखर थाना कोलगवां, ललित पाल पिता हीरालाल पाल (19) निवासी मौहार को गिरफ्तार किया है।
इनकी रही अहम भूमिका
इस कार्रवाही में निरीक्षक विजय त्रिपाठी, एएसआई समरजीत कोल, भागचन्द कुशराम, प्रधान आरक्षक कमलभान सिंह, आरक्षक राजेश यादव, सन्नी छारी, नीरज पांडेय, आशीष रावत की अहम भूमिका रही।