नई दिल्ली/वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में गुरुवार रात बड़ी टेक कंपनियों के प्रमुखों के साथ विशेष डिनर का आयोजन किया. इस डिनर की थीम रही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अमेरिकी टेक्नोलॉजी सेक्टर में संभावित निवेश.
डिनर में शामिल हुए दिग्गजों में एप्पल के टिम कुक, गूगल के सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, मेटा के मार्क जुकरबर्ग और OpenAI के सैम ऑल्टमैन शामिल थे. ट्रंप ने इन सभी को “High IQ लोग” कहकर संबोधित किया और कहा कि ये लोग अमेरिका को एक नए स्तर पर ले जा सकते हैं.
अरबों डॉलर का निवेश: कौन कितना लगाएगा पैसा?
* Apple और Meta: संयुक्त रूप से \$600 अरब डॉलर का निवेश करेंगे
* Google (Alphabet): सुंदर पिचाई ने \$250 अरब डॉलर के निवेश की जानकारी दी
* Microsoft: सत्या नडेला ने \$80 अरब डॉलर प्रतिवर्ष निवेश करने की बात कही
कौन-कौन रहा मौजूद?
इस हाई-प्रोफाइल मीटिंग में टेक वर्ल्ड के कई बड़े नाम शामिल हुए:
* बिल गेट्स (Microsoft Co-founder)
* सर्गेई ब्रिन (Google Co-founder)
* सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन (OpenAI)
* साफरा कैट्ज (Oracle CEO)
* डैविड लिम्प (Blue Origin)
* संजय मेहता (Micron)
* श्याम शंकर (Palantir)
* अलेक्जेंडर वांग (Scale AI)
यूएन में भारत का बयान: यूक्रेन में निर्दोषों की मौत अस्वीकार्य, शांति का रास्ता संवाद और कूटनीति
एलन मस्क क्यों नहीं आए?
टेस्ला और एक्स (Twitter) के मालिक एलन मस्क इस बैठक में शामिल नहीं हुए. रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप और मस्क के बीच हाल ही में सार्वजनिक विवाद हुआ था, जिसकी वजह से मस्क को निमंत्रण नहीं मिला या उन्होंने उसे अस्वीकार कर दिया.