सतना, देशबन्धु। कट्टा से गोली मारकर छात्र सत्यम शुक्ला की हत्या के चार आरोपियों को कोलगवां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाही के बाद शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी आशुतोष गुप्ता, एएसपी डॉ. शिवेन्द्र सिंह बघेल,सीएसपी डीपी सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलगवां निरीक्षक सुदीप सोनी के नेतृत्व में यह कार्रवाही की गई है।
पंजाब बाढ़ : ‘आप’ सांसद अशोक मित्तल ने 43 परिवारों को स्थायी नौकरी देने का ऐलान किया
यह है मामला
इस प्रकरण में सूर्या प्रताप सिंह पिता स्व. रमेश सिंह (21) निवासी अबेर थाना कोटर हाल एकलव्य नगर बिरला रोड ने रिपोर्ट लिखाई थी। उसने बताया कि 4 सितंबर को बिरला रोड एफ सीआई गोदाम के पास अपने दोस्त आदित्य के साथ गोमती में चाय पीकर बस स्टैण्ड जाने के लिए मोटरसाइकल में बैठे तभी पुराने साथी वेद मिश्रा, आयुष द्विवेदी उर्फ बेटू किंग, अर्पित तिवारी, सचिन पाल, बेटू सिंगरौल, सत्यम शुक्ला मेरे पास आए। वेद मिश्रा गालियां देते हुए बोला कि आजकल हम लोगों से मतलब नहीं रखता, तभी आयुष ने सूर्या से उसका मोबाइल ले लिया। तब सूर्या ने बेटू किंग का पीछे से कॉलर पकडा और फोन वापस लेने लगा। तभी वेद मिश्रा, आयुष, अर्पित, सचिन पाल, बेटू सिंगरौल ने सूर्या को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान सत्यम शुक्ला मारपीट करने से रोकता रहा। तभी वेद ने सूर्या को जान से मारने की नीयत से कट्टा से गोली चला दिया। सूर्या झुका तो वह बच गया। इस बीच सचिन पाल ने गोली चलाई तो सत्यम को लगी और उसकी मौत हो गई।
‘हार के हिस्ट्रीशीटर कहलाएंगे’, बीड़ी विवाद पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी
यह हैं गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने इस अपराध में आरोपी वेद प्रकाश मिश्रा उर्फ वेद उर्फ हर्ष पिता रविकांत मिश्रा (21) निवासी हनुमान नगर नई बस्ती, सचिन पाल पिता सौखीलाल पाल (24) निवासी शिव कॉलोनी सिद्धार्थ नगर, अर्पित तिवारी उर्फ अमन पिता भूपेन्द्र तिवारी (19) निवासी करही कला थाना कोटर हाल एफ 53 बिरला कॉलोनी, मान सिंह उर्फ बेटू सिंगरौल पिता उदयभान सिंह सिंगरौल (22) निवासी ग्राम खारा थाना सेमरिया जिला रीवा हाल सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा, 12 बोर का चला हुआ खाली खोखा, एक 315 बोर का देशी कट्टा, एक 315 बोर का खाली खोखा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस जब्त किया गया है।
भारतीय शास्त्रीय संगीत के भीष्म पितामह उस्ताद अलाउद्दीन खां ने ऐसे रखी थी मैहर घराने की नींव
इस टीम ने पकड़े बदमाश
अपराधियों को पकडऩे में निरीक्षक सुदीप सोनी, प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष त्यागी, एसआई विजय सिंह, अखिलेश्वर तिवारी, एएसआई उमेश पांडेय, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, वाजिद खान, अरुण करोसिया, राहुल सिंह, कमलाकर सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र गुर्जर, कृष्णरंजन सिंह, शिवम शुक्ला, राहुल साहू, विकास पटेल, सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी, आजाद खान, शिवम शुक्ला, सायबर सेल से एसआई अजीत सिंह, एएसआई दीपेश कुमार, एफ एसएल से प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा, आरक्षक मुकेश यादव की अहम भूमिका रही।