नई दिल्ली. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में 30 सितंबर से शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी गुवाहाटी के डॉ. भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. समारोह में सभी भागीदार टीमों की उपस्थिति अपेक्षित थी, लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम ने उद्घाटन समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट (जियो सुपर) के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उद्घाटन समारोह में अपनी टीम या किसी भी प्रतिनिधि को भेजने से मना कर दिया है. इसके पीछे कारण भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्डों के बीच हुआ वह आपसी समझौता है, जिसके तहत दोनों टीमें तीन वर्षों तक एक-दूसरे के देश में कोई मुकाबला नहीं खेलेंगी.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का कार्यक्रम:
* सभी मैच कोलंबो में: पाकिस्तान महिला टीम अपने सभी वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेलेगी.
* भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला: 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच मैच होगा, जो कोलंबो में ही खेला जाएगा.
* पहला मैच: पाकिस्तान अपना वर्ल्ड कप अभियान 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगी.
* सेमीफाइनल-फाइनल: अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंचती है, तो वे मैच भी कोलंबो में ही कराए जाएंगे.
अदाणी पावर और ड्रुक ग्रीन पावर भूटान में 570 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना करेंगे स्थापित
पाकिस्तान महिला टीम की कप्तानी और खिलाड़ी:
* कप्तान: फातिमा सना
* उपकप्तान: मुनीबा अली
* अन्य प्रमुख खिलाड़ी: आलिया रियाज, डायना बेग, नशरा संधू
पाकिस्तानी महिला टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन लिए हुए है.
पृष्ठभूमि: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विवाद
इस फैसले की नींव आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम से पड़ी, जब भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार करते हुए अपने सभी मैच दुबई में खेले. अब उसी समझौते के तहत पाकिस्तान की महिला टीम भी भारत आने से बच रही है.
क्या खो रहा है क्रिकेट?
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक मतभेद अब महिला क्रिकेट पर भी असर डालने लगे हैं. फैंस एक ऐसे वर्ल्ड कप की उम्मीद कर रहे थे जहां भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हों, लेकिन मैदान से पहले उद्घाटन समारोह में ही दूरी दिखाई दे रही है.