नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 4 सोने के बिस्कुट के साथ ईसीपीएल स्टाफ और दो यात्रियों को पकड़ा है। पकड़े गए दोनों यात्री अंतरराष्ट्रीय उड़ान से रियाद से दिल्ली पहुंचे थे। सीआईएसएफ ने गुरुवार को ये जानकारी दी है।
सीआईएसएफ ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर तैनात सीआईएसएफ के निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने एक ईसीपीएल स्टाफ नासिर की संदिग्ध गतिविधियों को देखा। निगरानी रखने के दौरान जवानों ने देखा कि अंतरराष्ट्रीय आगमन पर आए दो यात्रियों ने कुछ सोने के बिस्कुट फेंके हैं, जिसे ईसीपीएल स्टाफ नासिर से उठा लिया। इसके बाद सीआईएसएफ के खुफिया कर्मचारियों ने नासिर को तुरंत रोक लिया।
चतुराई से पूछताछ करने पर ईसीपीएल के कर्मचारी ने स्वीकार किया कि दो यात्रियों ने उन्हें 4 सोने के बिस्कुट (प्रत्येक 100 ग्राम) सौंपे थे, जिसे बरामद कर लिया गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय आगमन वाले दोनों यात्रियों को भी भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी में रखने के बाद पकड़ लिया गया। इनकी पहचान मोहम्मद कासिम और मोहम्मद इनायत के रूप में हुई है।
फिलहाल मोहम्मद नासिर (स्टाफ) और दोनों यात्रियों को 4 सोने के बिस्कुट के साथ मामले में आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है।
–आईएएनएस
एसपीटी/एएनएम