नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद चमाला किरण कुमार रेड्डी ने पीएम मोदी के उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट पर जवाब देते हुए इसे भारत और अमेरिका को स्वाभाविक साझेदार बताया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश की भलाई के लिए पूरा विपक्ष साथ में रहेगा।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि दोनों के बीच बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि जब बात जवानों, आम आदमी, अर्थव्यवस्था, रोजगार और मुद्रा जैसी महत्वपूर्ण मुद्दों की हो, तो विपक्ष और सत्ताधारी दोनों को एकजुट होना चाहिए। देश की भलाई के लिए पूरा विपक्ष साथ है।
उन्होंने कहा कि जिससे भारत और यहां के लोगों की बेहतरी हो सके, हम उसके साथ हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान क्रॉस-वोटिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि 15 वोट अमान्य हुए। यह किसके हुए? 315 में 15 वोट इनवैलिड हुए और हमें 300 वोट मिले। इसमें क्रॉस-वोटिंग का सवाल कहां है?
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के क्रॉस-वोटिंग के सवाल पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि क्या वह देखकर आए हैं? किरेन रिजिजू को कैसे पता कि इंडिया गठबंधन ने क्रॉस वोटिंग की है? उनके पास यह बात करने का क्या आधार है? हम चुनाव का स्वागत करते हैं और नए उपराष्ट्रपति को शुभकामना देते हैं। इलेक्शन प्रोसेस में रहना चाहिए। हम लोगों ने फाइट किया है।
उन्होंने एसआईआर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम लोग वोट के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं, हमारे नेता राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। हमारी कोशिश है कि संविधान में जो अधिकार लोगों को मिला है वह बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में 300 वोट मिलना इंडिया ब्लॉक की मजबूती का एक जीता-जागता प्रमाण है।
नेपाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाना संभव नहीं, खासकर जब सोशल मीडिया और मीडिया जैसे माध्यम उपलब्ध हों। बांग्लादेश के बाद नेपाल में जेन-जी के नेतृत्व वाले प्रदर्शनों ने भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, और सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ जनाक्रोश को जन्म दिया है, जो अब हिंसक रूप ले चुका है।
उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन किसी राजनीतिक दल के नेतृत्व में नहीं, बल्कि युवाओं की खुद की क्रांति के रूप में उभरा है। भारत को नेपाल की मौजूदा स्थिति का आकलन करना चाहिए।
–आईएएनएस
डीकेएम/डीएससी