नागौद, देशबन्धु। नागौद सिविल अस्पताल में पदस्थ रेडियोग्राफर के विरोध में नागौद काग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीएमओ डॉ. प्रमोद प्रजापति को ज्ञापन सौंप कर हटाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर सात दिन के अंदर रेडियोग्राफर को नहीं हटाया गया तो हम लोग प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच घर लौटा लापता युवक, परिजन बोले ‘भूत’
कांग्रेसियों द्वारा बीएमओ नागौद को सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया गया कि सिविल अस्पताल नागौद में पदस्थ रेडियोग्राफर बाबूलाल कोरी अस्पताल में आने वाले मरीजो से न सिर्फ अभद्रता करता है बल्कि गाली गलौज कर धमकी भी दी जाती है।
पर्ची के नाम पर रिश्वत
ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेसियों ने यह भी आरोप लगाया है कि अस्पताल में पदस्थ रेडियोग्राफर बाबूलाल कोरी पैसे का लेनदेन पर्ची वाले का 10कीजगह 20 लेता है। जिसके चलते मरीजों को अर्थिक संकट के दौर से भी गुजरना पड़ता है। कुल मिलाकर के अस्पतला में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ बीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।