रांची, 10 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के विशेष इनपुट पर झारखंड पुलिस और दिल्ली स्पेशल सेल ने बुधवार को रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया, जिसमें आतंकवादियों से जुड़े एक संदिग्ध अशहर दानिश को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आईपीएस डॉ. माइकल राज एस ने जानकारी देते हुए कहा कि दानिश के पास से संदिग्ध रसायन बरामद हुए हैं।
डॉ. माइकल राज एस ने बताया, “हमारे पास दिल्ली पुलिस के विशेष इनपुट पर यह सूचना थी कि कुछ संदिग्ध तत्व इस इलाके में सक्रिय हो सकते हैं। उसी आधार पर हमने सर्च ऑपरेशन चलाया और चार लोगों को हिरासत में लिया। इन चार में से एक व्यक्ति, अशरद दानिश को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से कुछ संदिग्ध रासायनिक पदार्थ मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि अशरफ दानिश किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा है या नहीं, लेकिन पूछताछ जारी है। ऑपरेशन के दौरान झारखंड के तीन जिलों में कार्रवाई की गई थी। हम बाकी तीन व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।”
अशहर दानिश बुंडू, पेटरवार, बोकारो का निवासी है। इस ऑपरेशन में एटीएस झारखंड और दिल्ली पुलिस की टीमों ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की, जिसके तहत अशहर दानिश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध तत्व झारखंड के कुछ हिस्सों में सक्रिय हो सकते हैं। इसके आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। अशरद दानिश को लोअर बाजार थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस ने अपने एक मामले में उसे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद उसके पास से कुछ सामग्री और रासायनिक पदार्थ बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल किसी आपत्तिजनक उद्देश्य के लिए किया जा सकता था।
अब तक की जानकारी के अनुसार, यह संदिग्ध गतिविधि किसी बड़े आपराधिक या आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है, लेकिन इस संबंध में विस्तृत जानकारी पूछताछ के बाद ही सामने आएगी। रासायनिक पदार्थों का उपयोग विस्फोटक बनाने के लिए किया जा सकता है, लेकिन इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
–आईएएनएस
वीकेयू/जीकेटी