सरायकेला, 10 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के सरायकेला जिले के खरसावां के कपाली ओपी क्षेत्र में 6 सितंबर की रात हुए गोलीकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 72 घंटे के भीतर बुधवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेस वार्ता में बताया कि कपाली ओपी क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर-21 में हैदर फैक्ट्री के पास अपराधियों ने मो. जैद खान उर्फ प्रिंस बच्चा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसडीपीओ चांडिल अरविंद बिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इरफान राशिद उर्फ चांद (20) और मो. शाहीद आफरीदी (21) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी अंसारनगर के डैमडूबी के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लोडेड पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। फिलहाल, पुलिस दोनों ही आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ करने में जुटी है।
एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने आगे कहा कि रूबी बीबी नामक महिला के घर के सामने यह पूरी घटना हुई थी। उसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। हालांकि, अभी तक गोलीकांड के पीछे की वजह सामने नहीं आ पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों आरोपी रूबी बीबी नामक महिला की हत्या करने आए थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि पैसों के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था। एसपी लुनायत ने कहा कि अभी कई और खुलासे होने की संभावना है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
–आईएएनएस
प्रतीक्षा/जीकेटी