राजनगर. सेवा की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए जमुना-कोतमा क्षेत्र की अलंकृता महिला समिति ने 9 सितम्बर को ग्राम पंचायत निमहा के 60 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की।
इस दौरान परिवारों को दाल, चावल, सोयाबीन बरी, शक्कर और चायपत्ती उपलब्ध कराई गई। साथ ही 20 बच्चों को फल और बिस्किट के पैकेट भी दिए गए। यह सभी परिवार आमाडांड खुली खदान से प्रभावित हैं।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत निमहा के सरपंच और उपसरपंच को भी खाद्य सामग्री व स्वल्पाहार देकर सम्मानित किया गया। यह सेवा कार्य समिति की अध्यक्षा किशोरी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में समिति की सदस्याएँ रुना रंजन, मृगनैनी सिंह, इंदु सिंह, अंजू दयाल, रितु वाडेकर, प्राची सिंह, उषा प्रसाद, सविता गर्ग, सरोज सिंह, पिंकी खतरकर एवं निखत सिद्दीकी मौजूद रहीं।