जबलपुर, देशबन्धु. दक्षिण भारत से सीधी कनेक्टिविटी होने जा रही है. रेलवे प्रशासन ने तमिलनाडु के ईरोड जंक्शन से बिहार के जोगबनी के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर चलेगी. यह जबलपुर होकर चलने वाली दूसरी अमृत भारत ट्रेन हे पहली ट्रेन सहरसा से एलटीटी मुंबई के बीच चलती है.
अमृत भारत ट्रेन की पहली बार दक्षिण भारत से सीधी कनेक्टिविटी होने जा रही है. रेलवे प्रशासन ने तमिलनाडु के ईरोड जंक्शन से बिहार के जोगबनी के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी के रास्ते चलेगी. छिवकी के साथ जसरा रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव होगा. 15 सितंबर को ट्रेन का उद्घाटन होगा. इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, लेकिन ट्रेन को नियमित करने की तिथि घोषित नहीं की गई है. 15 सितंबर को स्पेशल ट्रेन रूप में यह रेलगाड़ी जोगबनी से
15 सितंबर से होगा शुभारंभ
त्रिपुष्कर और रवि योग का अद्भुत संयोग, इन उपायों से दूर करें शनिदेव का प्रकोप
दोपहर 3:30 बजे चलेगी. ट्रेन अगली सुबह 8:30 बजे छिवकी और बृहस्पतिवार सुबह 7:20 बजे ईरोड पहुंचेगी. साप्ताहिक अमृत भारत (संख्या 16601/16602) ईरोड से हर बृहस्पतिवार सुबह सात बजे और जोगबनी से हर रविवार दोपहर 3:15 बजे चलेगी. रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर. नीलम के जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि 22 कोच की ट्रेन में स्लीपर के आठ, सामान्य श्रेणी के 11, एक पेंट्री कार एवं दो एसएलआर श्रेणी के कोच होंगे.